Tag: जीबी पंत यूनिवर्सिटी

आम महोत्सव में सीडीएस, वायु सेना प्रमुख समेत कई जानी मानी हस्तियों ने लिया रसीले आमों का स्वाद

आम महोत्सव में सीडीएस, वायु सेना प्रमुख समेत कई जानी मानी हस्तियों ने लिया रसीले आमों का स्वाद

दिल्ली-एनसीआर
जीबी पंत यूनिवर्सिटी और जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा किया गया था आम उत्सव का आयोजन योगम्बर सिंह बिष्ट, दिल्ली दिल्ली के आकाश एयर फोर्स ऑफिसर मैस में जीबी पंत यूनिवर्सिटी और जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा आम उत्सव का आयोजन किया गया. सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ और वीसी जीबी पंत यूनिवर्सिटी डॉ मनमोहन सिंह चौहान आम महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने भी रसीले आमों का स्वाद लिया. किस्म-किस्म के आमों के स्वाद लेने के साथ ही गणमान्य लोगों ने देश और उत्तराखंड के सरोकारों को लेकर विचार विमर्श भी किया. इस आम महोत्सव प्रदर्शिनी में जीबी पंतनगर यूनिवर्सिटी का विशेष सहयोग रहा और इसमें कई प्रकार के आम के किस्मों की प्रदर्शिनी लगाई गई. जिसमें दशहरी, ल...