
चारधाम यात्रा : 19 नवंबर को बंद होंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
हिमांतर वेबडेस्क
चारधाम यात्रा शनै शनै समापन की ओर बढ़ रही है. चारों धामों में साढे़ तैतालीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये तथा हेमकुंट साहिब लक्ष्मण मंदिर को मिला कर तीर्थयात्रियों की यह संख्या छयालीस लाख से अधिक पहुंच गयी. इस यात्रावर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर शनिवार को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे.
चारो धामों में से श्री केदारनाथ धाम के कपाट तथा यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर तथा 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गये है.
श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालु निरंतर पहुंच रहे है. आज तक 1680775 (सोलह लाख अस्सी हजार सात सौ पिच्चतर) तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है. वर्ष 2019 में इस दो दशकों में सर्वाधिक 10 लाख 40 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे.
इसी तरह श्री केदारनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष 1563278 तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. यमुनोत्री धाम में 485688...