Tag: रहिणी जीमात

जौनसार: अनोखी परम्परा है रहिणी जीमात   

जौनसार: अनोखी परम्परा है रहिणी जीमात   

साहित्‍य-संस्कृति
फकीरा सिंह चौहान स्नेही भारतीय संस्कृति में क्या खूब कहा गया है-  ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’ अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है वहां देवताओं का वास होता है. मैं यह बात बड़े गर्व के साथ कह सकता हूं पहाड़ की संस्कृति के अंदर बहुत सारे ऐसे उदाहरण है जहां वास्तव में पुरुष प्रधान देश होने के बाद भी नारी को प्रथम स्थान तथा सम्मान दिया जाता है. जौनसार बावर के अंदर जो भी संस्कृति है वह अद्भुत और अनुकरणीय है. और सबसे बड़ी बात यह कि वह अपने आप मे अन्य संस्कृति से विशिष्ट है. इसी विशिष्टता के कारण इस क्षेत्र की कला संस्कृति और सभ्यता दुनिया को अपनी और आकर्षित करती है. जब भी हम जौनसार बावर की संस्कृति से परिचित होते हैं, हमें इंसानियत और मानवता की सर्वश्रेष्ठ  झलक यहां पर देखने को भली-भांति मिल जाती है. जौनसार  बाबर मे जब भी परिवार के जेष्ठ पुत्र का व...