Tag: मां वाराही

हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम हैं बग्वाल मेला : सीएम धामी

हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम हैं बग्वाल मेला : सीएम धामी

चम्‍पावत
रक्षाबंधन के अवसर पर देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले में प्रतिभाग कर विश्व प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने मुख्यमंत्री रक्षाबंधन के अवसर पर चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले बगवाल मेले में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां वाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई तथा राज्य की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की. मुख्यमंत्री, मां वाराही धाम में चार खाम सात थोक के बीच फलों फूलों से खेले जाने वाले विश्व प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने. इस वर्ष पाषाण युद्ध करीब 11 मिनट तक चला. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि रीठा में रतिया नदी में बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य एवं वैकल्पिक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य किया जायेगा एवं मानसखण्ड कॉरीडोर के अन्तर्गत वाराही मंदिर के छूटे हुये अवस्थापना कार्यों क सम्मिलित किया जायेगा. मुख्यमंत्री न...