महिला समूहों का कमाल : केदारनाथ में प्रसाद बेचकर किया 43.50 लाख रुपए का करोबार
महिला समूहों के लिए सौगात भरी रही केदारनाथ यात्रा
हिमांतर वेब डेस्क
विभिन्न महिला समूहों ने यात्रा के दौरान करीब 48 लाख रुपए का किया कारोबार. अकेले केदारनाथ प्रसाद से हुआ लगभग 44 लाख का व्यवसाय. 100 से अधिक महिलाओं को मिला सीधा रोजगार
कोरोनाकाल के बाद पटरी पर लौटी श्री केदारनाथ धाम यात्रा इस बार जिले के लिए कई सौगात दे गई. यात्रा से सीधे तौर पर जुड़े लोग दो सालों से सुचारु यात्रा का इंतजार कर रहे थे, इस वर्ष रिकाॅर्ड 15 लाख, 63 हजार से ज्यादा यात्रियों ने केदारनाथ धाम पहुंचकर इस इंतजार को समाप्त किया. जिले में संचालित महिला समूहों के लिए भी यह यात्रा सुखद साबित हुई, कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष महिला समूहों के व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिली. केदारनाथ यात्रा से जुडे़ विभिन्न महिला समूहों ने इस वर्ष करीब 48 लाख रुपए का व्यापार किया.
यात्रा से मिला आत्मनिर्भरता को आधार
माननीय प्रधान...