उत्तरकाशी के सुप्रसिद्ध माघ मेले “बाड़हाट कु थौलू” का शुभारंभ
उत्तरकाशी : आज से प्रारंभ हो गया है। पारंपरिक रूप से ‘बाड़ाहाट का थौलू‘ नाम से आयोजित होने वाले इस मेले के मौजूदा आयोजन का शुभारंभ कंडार देवता एवं हरि महाराज सहित अन्य लोक देवी-देवताओं की डोलियों एवं प्रतीकों के सानिध्य में गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने किया।
माघ मेले के शुभारंभ पर विश्वनाथ मंदिर से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की आगवानी में गंगा-यमुना कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बाड़ाहाट पट्टी के अधिपति कंडार देवता की डोली, बाड़ागड्डी पट्टी के आराध्य देव हरि महाराज के ढोल व डोली के साथ ही खंडद्वारी देवी, नागणी देवी, राज-राजेश्वरी देवी, नागराजा देवता सहित अनेक लोक देवताओं की डोलियों व प्रतीकों ने गंगा-स्नान करने के बाद नगर के प्रमुख मंदिरों का भ्रमण करने के बाद रामलीला मैदान में माघ मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। रामलीला मैदान में देवडोलियों व मेलार्थियों के...