Tag: चाय बागान

चाय बागान फर्जीवाड़ा : मामले में एक और खुलासा, साढ़े चार एकड़ का खेल!

चाय बागान फर्जीवाड़ा : मामले में एक और खुलासा, साढ़े चार एकड़ का खेल!

देहरादून
देहरादून: चाय बागान की सीलिंग की जमीन की खरीद-फरोख्त का फर्जीवाड़ा अब भी जारी है. अब लाडपुर में चाय बागान की लगभग साढ़े चार एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस जमीन को आसाम के पते पर मोती लाल अग्रवाल ने खरीदा है. अहम बात यह है कि जिस पते पर इस जमीन की रजिस्ट्री हुई है, वह पता इस मामले में विवादित भूमि मालिक संतोष अग्रवाल का भी है. चाय बागान की जमीन का फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी का कहना है कि इस मामले के उजागर होने से साबित होता है कि भूमाफिया का गैंग अंतरराज्यीय है. उन्होंने कहा कि चाय बागान की जमीन के फर्जीवाड़े और खरीद-फरोख्त की जांच CBI के सुपुर्द करनी चाहिए. चाय बागान की जमीन लाडपुर, रायपुर, चकरायपुर, नथनपुर, मसूरी और विकासनगर में है. आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी कि सीलिंग की जमीन को कुछ भूमाफिया ...