
गैरसैण किताब कौथिग: स्थानीय लोगों और बच्चों में किताबों को लेकर भारी उत्साह!
गैरसैण. पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल और नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ गैरसैण किताब कौथिग का औपचारिक शुभारंभ हुआ.
आयोजन के दौरान दिनभर गैरसैण मुख्य मैदान में स्कूली बच्चों और अभिभावक लगातार मेले में आते रहे. हजारों किताबों के साथ बच्चों ने आधुनिक तकनीक, खेल खेल में विज्ञान, कठपुतली निर्माण कार्यशाला, स्थानीय उत्पादों में भी रुचि दिखाई. विभिन्न वार्ता सत्र के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. "अंगदान जागरूकता और थैलेसीमिया रोग" पर पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ ललित उप्रेती और दयाल पांडे जी ने चर्चा की. देहरादून से आए विशेषज्ञ नवीन चंद्र ने "Artificial Intelligence छोटे व्यापारियों के लिए कैसे उपयोगी हो सकता है" विषय पर खुले सत्र में स्थानीय जनता से संवाद किया. पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल और डॉ. अजय ढोंढियाल के बीच "हमारे लोकसंगीत में...