लोकल से ग्लोबल हुई खादी, गांव-गांव तक रोजगार पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग लगातार प्रयत्नशील
खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने ग्राम लब्बरहेडी, मंगलौर, लजला हरिद्वार में ग्रामोद्योग विकास योजना के अर्न्तगत उत्तराखंड राज्य में परम्परागत उद्योगों के कामगार और लाभार्थियों को मशीनरी एवं टूलकिट का वितरण किया. इस कार्यक्रम में मौनपालन उद्योग के 30 मधुमक्खी पालाकों को 300 मधुमक्खी बी-बॉक्स एवं टूलकिट, 62 कुम्हारों को विद्युत चलित चाक, 50 चर्मशिल्पियों को फुटवियर रिपेयरिंग टूलकिट एवं 20 प्लम्बरों को प्लम्बिरिंग उपकरण दिये गये.
इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गांव-गांव तक रोजगार पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग लगातार प्रयत्नशील है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अन्तर्गत भा...