हिल-मेल फाउंडेशन: घर-घर बांटे मास्क व मल्टी विटामिन; स्वास्थ्य केंद्रों और ग्राम प्रधानों को दी कोविड मेडिसिन किट
हिमांतर ब्यूरो, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल
कोरोना काल में उत्तराखंड के सुदूर गांवों के लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए हिल-मेल फाउंडेशन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है. हिल-मेल फाउंडेशन की टीम घर-घर जाकर लोगों को मल्टीविटामिन की गोलियां और मास्क बांट रही है. इसके अलावा प्राथमिक because स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम प्रधानों और आशा कार्यकर्ताओं को कोविड दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है. ये सभी दवाएं उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा मान्य हैं. हिल-मेल फाउंडेशन ने अपने अभियान की शुरुआत पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक से की है.
उत्तराखंड सरकार
हिल-मेल की टीम लोगों को कोविड प्रोटोकॉल, सावधानी और बचाव के बारे में भी जागरुक कर रही है. हिल-मेल फाउंडेशन ने यमकेश्वर ब्लॉक में अपने अभियान की शुरुआत because तल्ला बनास, मल्ला बनास, किमसार, जोगियाना, धारकोट,...