उत्तराखंड : कैप्टन दीपक शर्मा ने अदन की खाड़ी में बचाई क्रू मेंबर्स की जान, मिसाइल से हुआ था हमला
देहरादून: देहरादून के लाल कैप्टन दीपक शर्मा ने क्रू मेंबर की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। अदन की खाड़ी में हाउती विद्रोहियों ने उनके मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला कर दिया था।
बारबाडोस का ध्वज लगे लाइबेरिया के इस जहाज पर सशस्त्र गार्डों समेत कुल 23 लोग सवार थे। मिसाइल हमले के कारण जहाज में आग लग गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।
23 सदस्यीय इस जहाज के कैप्टन भारतीय दीपक शर्मा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल सदस्य को कंधों पर उठाकर उसे राहत नौका तक पहुंचाया। इसके अलावा चार अन्य घायलों को भी बचाव नौका तक पहुंचाया। इस बीच कैप्टन दीपक भी आग से झुलस गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को राहत नौका तक पहुंचाया। बाद में एक घायल की मौत हो गई। हमले की जानकारी मिलने पर भारतीय युद्धपोत आइएनएस कोलकता ने इन सभी क्रू मेंबर्स को ब...