पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात ‘फिल्टर’ और एहसान को लगी गोली, कांस्टेबल भी घायल
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस ने देवभूमि में अपराध करने वाले बदमाशों को सबक सिखाने का मन बनाया हुआ है। आमतौर पर शांत रहने वाली पुलिस अब बदमाशों पर कहर बरपा रही है। अपराध करने वालों पर गोली चलाने में भी अब गुरेज नहीं कर रही है।
पुलिस को मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोकशी/पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश और उसके गिरोह के साथ पुलिस के बीच फायरिंग हुई।
मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर में एक गोली लगी। जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर में दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया है। अभिय...