हरिद्वार : मासूम का हत्यारा मुठभेड़ में गिरफ्तार, दारोगा भी घायल
हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में पांच साल के मासूम की पत्थर से कुचल कर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस और एसओजी की टीम ने घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एसओजी हरिद्वार का एक दारोगा भी घायल हो गया। दिन रात तक एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत आला अधिकारी अस्पताल व घटनास्थल पर मुठभेड़ की जानकारी लेने में जुटे थे।
पुलिस के मुताबिक, दो महीने पहले शहर कोतवाली क्षेत्र की झुग्गी बस्ती से ई रिक्शा चालक राजेश का पांच साल का बेटा अजीत रात के समय घर से मोमबत्ती लेने निकला था। लेकिन घर नहीं लौटा। अगली सुबह राजेश ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। दोपहर के समय घर से कुछ दूरी पर झाड़ियां में अजीत का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था।
शुरुआती जांच में सामने आया था कि बालक की पत्थर से कुच...