गढ़वाली नाटक अपणु-अपणु सर्ग का सफल मंचन
सी एम पपनैं
नई दिल्ली. 3 अक्टूबर की सायं मंडी हाउस स्थित एलटीजी सभागार मे उत्तराखंड के प्रवासियों की दिल्ली स्थित ख्यातिरत सांस्कृतिक संस्था 'दि हाई हिलर्स' ग्रुप द्वारा गढ़वाली, कुमांऊनी एवं जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे हरि सेमवाल निर्देशित व सुरेश नौटियाल एवं दिनेश बिजल्वाण द्वारा उत्तराखंड की पृष्ठभूमि मे नवरचित गढ़वाली नाटक 'अपणु-अपणु सर्ग' का सफल मंचन खचाखच भरे सभागार मे किया गया.
मंचित नाटक का श्रीगणेश गढ़वाली, कुमांऊनी एवं जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली सरकार सचिव संजय गर्ग तथा 'दि हाई हिलर्स' ग्रुप संस्था सदस्यों मे प्रमुख दिनेश बिजल्वाण, रमेश घिल्डियाल, रविंद्र रावत, राजेन्द्र चौहान, संयोगिता ध्यानी इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा नाटक रचयिता सुरेश नौटियाल द्वारा मंचित नाटक के संक्षिप्त सार के बावत अवगत करा कर किया गया.
सीमित परिवेश मे मंचि...