CM धामी पहुंचे हल्द्वानी, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में की शिरकत
सीएम धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां पर उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। जहां उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की सभी छात्रों को शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
सीएम धामी ने कहा कि वो परीक्षा में सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो विश्वविद्यालय में कभी भी एक अतिथि के रूप में नहीं आते बल्कि एक छात्र के रूप में आते हैं। छात्रों के बीच में जाने की मेरे अंदर एक उत्सुकता रहती है। ...