उत्तराखंड: आखिरकार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट
देहरादून: आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति मिल ही गई है। आज शासन से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। चयनित आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी लंबे समय से धरने पर थे। उनकी नियुक्ति को बेवजह लटकाया जा रहा था, जिसका उन्होंने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर विरोध भी किया।
दरअसल, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती पर कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए थे, जिसको लेकर शासन ने दो बार जांच की और जांच करने के बाद पाया की नियुक्ति में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। हालांकि मामला अब भी हाईकोर्ट में लंबित है, जहां इस भर्ती की प्रक्रिया के खिलाफ एक रिट दायर की गई है।
...