अनेक रोगों की रामबाण औषधि है लोध
उत्तराखंड में स्वरोजगार का हो सकता है बेहतर संसाधन
जे. पी. मैठाणी, देहरादून
लोध - लोध्र - लोधरा हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाली बहुवर्षीय, बहुउपयोगी और बहुमूल्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के महत्व की वृक्ष प्रजाति है. लोध की छाल से 50 से अधिक प्रकार के आसव अर्क, चूरन, क्रीम आदि बनाई जाती हैं. मनुष्य के अलावा पशुओं के कई रोगों को ठीक करने के लिए लोध को रामबाण औषधी के रूप में जाना जाता है. लोध की खेती और संरक्षण न होने और अधिक मांग की वजह से इस प्रजाति पर संकट भी है.
लोध का आयुर्वेदिक महत्व-
लोध की छाल से बहुत प्रकार के रोगों - जैसे स्त्री रोग, उदर और आँतों के रोग, शुगर, अपच आदि की दवा - डाबर और अन्य आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी कई वर्षों से बनाती आ रही है. लोधरासव, लोधुगा पाउडर, लोध सीरप - आदि दवा लोध से ही बनती है, देश में कई स्थानों पर इसको - पठानी लोध के रूप में भी जाना जाता है. महि...