ITBP : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संचालित किया गया ‘हर घर तिरंगा अभियान’
23वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा प्रभात फेरी के साथ किया गया रैली का आयोजन
देहरादून. श्री रमाकांत शर्मा, उप महानिरीक्षक, उत्तरी फ्रंटियर मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल देहरादून के मार्गदर्शन में सीमाद्वार कैंप परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गईं. इस अवसर पर श्री मनू महाराज, उप महानिरीक्षक, भा०पु०से क्षे.मु. देहरादून, श्री पीयूष पुष्कर, सेनानी, 23वीं वाहिनी, श्री भानुप्रताप सिंह, सेनानी स्टाफ, क्षे०मु०, देहरादून, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, हावा सदस्याएँ, बच्चे, शहीदों के परिवारजन, हिमवीर एवं हिमवीरांगनाएं उपस्थित रहे. इस अवसर पर श्री रमाकांत शर्मा उप महानिरीक्षक ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान मनाने का उददेश्य है कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें तिरंगे के महत्व के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देना है.
उन्होंने बताया कि आजादी...