उत्तराखंड: विधायक के खिलाफ सड़क पर छात्र, फूंका पुतला

0
4

अल्मोड़ा: बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (BTKIT) के छात्रों ने द्वाराहाट विधायक मददन बिष्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों ने कैंपस से जुलूस निकाला और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। छात्रों की मांग है कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहीं ना कहीं इस मामले में राजनीति भी पूरी तरह घुस चुकी है।

छात्रों का कहना था कि विधायक ने कॉलेज के कैंपस में आकर निदेशक के आवास में हंगामा किया और गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं पर छात्राओं का हॉस्टल भी है, जिससे सभी में भय का माहौल पैदा हो गया। विधायक से सार्वजनिकतौर पर माफी मांगने की मांग की है।

छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हाईवे भी जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों की हल्की नोक-झोंक हुई। निदेशक के समझाने के बाद छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम खोल दिया। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक विधायक पर सख्त एक्शन नहीं किया जाता या फिर वह सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here