PRT का संशोधित रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम

0
3

केंद्रीय विद्यालय ने पीआरटी भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय ने रिवाइज्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/announcement पर जारी किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम की जांच कर सकते हैं।

KVS की ओर से अगले राउंड यानी कि साक्षात्कार के लिए जारी हुई उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट सूची में उम्मीदवार मेरिट सूची PDF में रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी, उप श्रेणी, साक्षात्कार का शहर, तिथि, सहित अन्य डिटेल्स में शामिल हैं। निर्धारित तिथि के भीतर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। इस दौरान, उन्हें सभी शैक्षणिक दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे।

KVS ने 19 अक्टूबर को परिणाम अपलोड किया था, जिसमें कुल 19933 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे। नतीजे जारी होने के बाद, केवीएस को आवेदकों से अंकों की नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के संबंध में ईमेल के माध्यम से कुछ प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे। इसके बाद CBSE ने अंकों की दोबारा जांच की।

इसके बाद अब Bed डिग्री धारक परीक्षार्थियों के लिखित परीक्षा के अंकों को डाटा से हटाने के बाद बचे अभ्यर्थियों का सामान्यीकरण किया गया है, जिसके बाद सभी परीक्षार्थियों के नॉर्मालाइज्ड स्कोर में बदलाव हुआ है और कटऑफ भी बदला है। इस प्रकार इंटरव्यू के लिए चयनित परीक्षार्थियों की सूचियां तैयार करने पर पाया गया है कि कुल 301 अतिरिक्त कैंडिडेट्स साक्षात्कार के लिए चयन सूची में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here