पिथौरागढ़ : सरमोली गांव बना देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव

0
140
सरमोली गांव
सरमोली गांव

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सरमोली गांव का चयन किया है. 27 सितंबर को सरमोली गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार दिया जाएगा. हिमनगरी के नाम से मशहूर मुनस्यारी का यह गांव जहां एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है तो वही यहां के लोगों ने पर्यटकों के ठहरने के लिए होमस्टे में जो काम किया है वो पूरे देश के लिए एक नजीर पेश कर रहा है.

सरमोली गांव उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मुनस्यारी के ऊपर स्थित एक छोटा सा गांव है. इसकी सीमाएं तिब्बत और नेपाल से लगती हैं. यहां से हिमालय, नंदा देवी, राजरंभा, पंचाचूली, नंदा कोट चोटियों का दृश्य हर किसी को आकर्षित करता है पिथौरागढ़ जिले का सरमोली गांव जल्द ही देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया जाएगा. पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में सरमोली गांव का चयन किया है. 27 सितंबर को इसकी आधिकारिक तौर घोषणा के साथ गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार भी दिया जाएगा. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता शुरू की है.

सरमोली गांव Sarmoli Village Pithoragarh

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के समीप सरमोली गांव का चयन किया गया. पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 795 गांवों ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन किया था. जिसमें से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर किए गए बेहतर कार्यों को लेकर सरमोली गांव को श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित किया गया.

पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने भी इस बात पर खुशी जताई है उन्होंने कहा कि इससे मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन की और गतिविधियां बढ़ेंगी और देश विदेश के पर्यटन यहां पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे.

मुनस्यारी के सरमोली का श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित होने से ग्रामीण खाफी खुश है. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव के लोगों द्वारा मुनस्यारी आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने का जो कार्य किया यह उसी का परिणाम है. उन्होंने आशा जताई है कि सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित होने के बाद सरमोली के साथ ही पूरे मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेगी जिससे देश-विदेश के पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकेंगे.

जगत मर्तोलिया, जिला पंचायत सदस्य सरमोली का कहना है कि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी का सरमोली गांव अपने आप में समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सुंदरता को समेटे हुए है. पर्यावरण संरक्षण के साथ गांव के लोगों ने ग्रामीण पर्यटन को स्वरोजगार बनाया है. ईको टूरिज्म और साहसिक पर्यटन के लिए पर्यटक सरमोली गांव आते हैं.

यहां से हिमालय, नंदा देवी, राजरंभा, पंचाचूली, नंदा कोट चोटियों की सुन्दरता सबको अपनी ओर आकर्षित करता है. गांव में होमस्टे पर्यटकों की पहली पसंद है. ऐसे में गांव को देश का सबसे बेहतरीन पर्यटन गांव होने का खिताब मिलने से यहां पर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का हौसला बढ़ेगा और यहां के लोग अच्छी तरह से यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करेंगे और इससे इनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here