‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर व्याख्यान सह निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मानिला (अल्मोड़ा). राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड में एंटी ड्रग एवं धूम्रपान निषेध प्रकोष्ठ के अंतर्गत ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर व्याख्यान सह निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र कुमार द्वारा की गई. उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए, इस वर्ष की विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं’ पर विस्तार से अपना विचार प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि भोजन मनुष्य को उसके दैनिक जीवन के कार्यों हेतु ऊर्जा एवं पोषक तत्व प्रदान करता है, जबकि तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थ मनुष्य को उसकी मृत्यु की ओर अग्रसर करते हैं. चुनाव हमारा है कि हम जीवन चाहते हैं या मृत्यु.

इसी क्रम में एंटी ड्रग एवं धूम्रपान निषेध प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. भावना मासीवाल एवं सहयोगी डॉ. रेखा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए, तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से उत्पन्न दुष्प्रभावों पर विस्तार से अपनी बात रखी.

कार्यक्रम की अगली कड़ी में इस वर्ष की ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ की थीम ‘हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस निबंध प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान आशा उपाध्याय (बी.ए तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान रश्मि चौहान (बी.ए द्वितीय सत्रार्द्ध) और तृतीय स्थान दीपा (एम.ए, द्वितीय सत्रार्द्ध) ने प्राप्त किया.  इन सभी को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन व संयोजन एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ. भावना मासीवाल(असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी) द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. शरद कुमार मिश्रा (असिस्टेंट प्रो. रसायन विज्ञान), डॉ. शैफाली सक्सेना (असिस्टेंट प्रो. वनस्पति विज्ञान), डॉ. गोरखनाथ (असिस्टेंट प्रो. अर्थशास्त्र), डॉ. खीला कोरंगा (असिस्टेंट प्रो. इतिहास), डॉ. संजय (असिस्टेंट प्रो. जंतु विज्ञान), डॉ. रेखा (असिस्टेंट प्रो. राजनीति विज्ञान), डॉ. गार्गी लोहनी (असिस्टेंट प्रो. हिंदी), भावना अग्रवाल (असिस्टेंट प्रो. हिंदी), डॉ. संतोष पंसारी (असिस्टेंट प्रो. राजनीति विज्ञान), डॉ. शिल्पी अग्रवाल (असिस्टेंट प्रो. समाजशास्त्र), डॉ. धर्मेन्द्र यादव (असिस्टेंट प्रो. इतिहास), डॉ. अर्जुन कुमार (असिस्टेंट प्रो. अर्थशास्त्र) सहित समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *