IPL-2024 : Virat Kohli-Gambhir के बीच खत्म हुआ विवाद! यूज़र्स ने कहा – ‘वाह क्या सीन है…
IPL-2024 का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू(RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच खेला गया था। ऐसे में मैच से ज्यादा एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। ये वीडियो RCB के विराट कोहली और कोलकाता के मेंटर गौतम गंभीर की हैं। बता दें की पिछले सीजन दोनों के बीच ग्राउंड में जमकर विवाद हुआ था। ऐसे में इस वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है की दोनों के बीच विवाद खत्म हो गया है।
RCB और KKR के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले के दौरान विराट और गौतम एक दूसरे से बात करते नज़र आए। वायरल वीडियो में दोनों ने पहले हाथ मिलाया जिसके बाद गले भी लगे।
IPL&2023 में लखनऊ और बेंगलुरु के मैच के दौरान कोहली और गंभीर के बीच विवाद हो गया था। जिसमें दोनों एक दूसरे से भिड़े थे। इससे पहले साल 2013 में भी विराट और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई थी। उस समय गंभीर कोलकाता के कप्तान थे और कोहली बेंगलुरु के।
कल हुए इस मुकाबले में टॉस हारकर रकब ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उन्होंने 183 रनों का ळशय कोलकाता को दिया। आरसीबी की पारी के समय ही गंभीर और कोहली एक दूसरे से हाथ मिलते हुए नज़र आए। साथ ही गले भी लगे। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमैंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने कहा ‘वाह क्या सीन है।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘विवाद खत्म हो गया क्या?’ अन्य ने कहा,’ कोई इन्हें ऑसकर अवार्ड दो।’
IPL-2024 : Virat Kohli-Gambhir के बीच खत्म हुआ विवाद! यूज़र्स ने कहा – ‘वाह क्या सीन है…