UKPSC भर्ती के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका, नहीं किया तो जल्द करें

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए गत आठ सितंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 सितंबर है। आवेदन करने के लिए केवल एक दिन बचा है। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द कर लें। ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 29 सितंबर ही तय की गई है।

UKPSC ने दोनों भर्तियों के लिए परीक्षा की डेट 17 दिसंबर प्रस्तावित की है। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट शामिल हैं। आवेदन करने के लिए आप लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कुल 137 पदों पर भर्ती निकाली है। समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के लिए 18 से 40 साल की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।

ऐसे करें आवेदन 

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • UKPSC की वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Notifications के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद RO/ARO Exam-2023 के आगे दिए गये Click Here लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब अभ्यर्थी पहले मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *