हेलीकॉप्टर हादसा: केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले एक की मौत, मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

0
434
helicopter accident in kedarnath

आज केदारनाथ धाम से एक दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के पंखे के चपेट में आने से अमित सैनी की मौत हो गई है.

केदारनाथ के हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए अमित सैनी हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए. सूत्रों ने बताया कि क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई है. यह दुर्घटना आज दोपहर में हुई.

अमित सैनी उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर हैं. सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड सिविल एविएशन के सीईओ भी मौजूद थे.

केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है इसके लिए राज्य सरकार अपनी तैयारियों में लगी हुई है. प्रशासन रास्तों से बर्फ हटाने और यात्रा को चाक चौबंद करने में लगी हुई है.

मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से यूकाडा के वित्त नियंत्रक श्री अमित सैनी की दुःखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.

मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुःखद बताते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं. साथ ही इस प्रकार की घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि यात्रा काल के दौरान हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों की हेलीपैड पर चढने व उतरते समय सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here