बड़कोट। नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट की ओर से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बड़कोट में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 132 छात्र -छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विद्यालय में छात्र – छात्राओं को दन्त चिकित्सक डॉ. रविन्द्र पंवार के द्वारा दांतों से संबंधित जानकारी, सुरक्षा एवं बचाव, जागरूकता अभियान भी चलाया गया। साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सालय से डॉ. विवेक (जनरल फिजिशियन), डॉ. रविन्द्र पंवार (दन्त चिकित्सक), अजय परमार (फार्मासिस्ट) ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस मौके पर सरिता, प्रधानाध्यापिका, डॉ जगदीश रावत – सहायक अध्यापक, प्रवीणा पुरी, ललिता और समस्त स्टाफ ने शिविर में अपना सहयोग दिया।