युवाओं के लिए अच्छी खबर, आउटसोर्स भर्ती में भी मिलेगा आरक्षण

उत्तराखंड में अब राज्याधीन सेवाओं के अंतर्गत आउटसोर्स भर्ती में आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी गई है। सोमवार को कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत स्वीकृत पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवा आबद्ध करने हेतु उपलब्ध पदों पर आरक्षण के प्राविधान लागू किये जाने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के शासनादेश संख्या-92/xXx (2)/ 2021- 3(15) 2012 दिनांक 01.04.2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। सुलभ सन्दर्भ हेतु उक्त शासनादेश की छायाप्रति संलग्न है। इस सम्बन्ध में मुझे पुनः यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया उपरोक्त शासनादेश दिनांक 01.04.2021 के क्रम में अपने अधीनस्थ विभागों के अन्तर्गत स्वीकृत पदों के सापेक्ष।

आउटसोर्स से तैनाती हेतु प्रचलित आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाय तथा रिक्त पदों की संख्या में श्रेणीवार आरक्षित वर्ग के पदों की संख्या भी आंकलित करते हुए तदनुसार ही चयनित बाह्य सेवा प्रदाता संस्था को मांग/अधियाचन प्रेषित किया जाये।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *