देहरादून

UKSSSC नए अध्यक्ष होंगे पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया

UKSSSC नए अध्यक्ष होंगे पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया
  • हिमांतर ब्यूरो, देहरादून

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया को UKSSSC का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस बात की जानकारी सचिव शैलेश बगौली ने पत्र जारी करके दी.

पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया उत्तराखंड पुलिस में आईजी के पद से रिटायर हुए है. उनकी पहचान एक ईमानदार और तेज़ तर्रार अधिकारी के रूप में होती है. वह इससे पहले जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष पद पर तैनात रहे है.

केदारनाथ आपदा के बाद उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण में एक अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल के साथ मिलकर केदारनाथ की विषम परिस्तथियों के बावजूद भी यहां पर पुनर्निर्माण के काम को जारी रखा. यहां पर भारी बर्फबारी के बावजूद भी वह लगातार यहां पर पुनर्निर्माण के कार्यों में लगे रहे.

सेवानिवृत्ति के बाद वह लगातार सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहे है और उत्तराखंड के युवाओं और आम जनमानस के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कोराना काल में भी जरूरतमंद लोगों की काफी सहायता की है.

Share this:
About Author

Himantar

हिमालय की धरोहर को समेटने का लघु प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *