पर्यावरण संरक्षण : ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा पौध रोपण

अगर पशु पक्षी और मानव को बचाना है
तो
सभी ने अपने जीवन में पेड़ जरूर लगाना है
महत्त्वता बहुत है पौधे की देती है ये जीवन शक्ति
जीवन सफल तभी बनाओगे जब पर्यावरण बचाओगे

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2023) के उपलक्ष में ग्रीन आर्मी देव भूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण  हेतु  एक दिवसीय कार्यक्रम आकृति गौ सेवा संस्थान मोटाढाक तल्ला कोटद्वार में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अंतर्गत अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधे जिसमें आंवला, अमलतास, जामुन अमरूद आदि के पौधे रोपित किए गए. आज एक दिवसीय कार्यक्रम में असहाय पशुओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाली आकृति गौ सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा ज़ख्मोला जी  द्वारा अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया .

ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम् नेगी द्वारा बताया गया कि प्रकृति से ही मनुष्य और पशु जुड़े हुए हैं अपनी प्रकृति का संरक्षण नहीं करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम हमारे भविष्य में देखने को मिलेंगे जिसके लिए हम सभी लोगों का यह है पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपनी सहभागिता निशा निभानी चाहिए.

पर्यावरण संरक्षण करना यह व्यक्ति विशेष कि  नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र और विश्व की नैतिक ज़िमेदारी है. बलम को बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने जीवन में पौधारोपण के साथ उनका संरक्षण अवश्य करना चाहिए.

प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है अतः प्रकृति का अति दोहन न करते हुए प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में अधिकता लाने की अधिक आवश्यकता है.

एक दिवसीय कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी,  उपाध्यक्ष पूजा बेलवाल,  स्वयंसेवक  योगेश तिवाड़ी,दीपक मेंदोला, दीप नारायण,  शालिनी कुलाश्री, संदीप रावत, निशा चतुर्वेदी आदि  मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *