देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में भव्य रोड शो निकला। जिसके बाद सीएम देहरादून के बन्नू स्कूल में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव में शामिल हुए। सीएम धामी के रोड शो में जनसैलाब देखने को मिला। जिसे देख सीएम धामी गदगद हो उठे। सीएम धामी ने सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।
सीएम धामी ने कहा हजारों की संख्या में उमड़ा यह जन सैलाब बता रहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता इन लोकसभा चुनावों में “मोदी जी की गारंटी” पर अपनी मुहर लगाने के लिए तैयार है। युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं बच्चों से मिले असीम स्नेह से हृदय अत्यंत अभिभूत है, आप सभी का धन्यवाद।
मुख्यमंत्री धामी ने नारी शक्ति महोत्सव में महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल की निरीक्षण किया। सीएम धामी ने 1055.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि महिलाओं के आशीर्वाद से लगातार हमारी सरकार काम कर रही है।
सीएम धामी ने कहा आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें मातृशक्ति की सहभागिता ना हो। बल्कि आज महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने रोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को रोजगार देने का काम कर रही हैं।