स्वच्छता ही सेवा: नौगांव की गली–गली से उठी सफाई की अलख

 

  • हिमांतर ब्यूरो, नौगांव उत्तरकाशी

2 अक्तूबर, गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का दिन… सुबह की हल्की धूप में नौगांव नगर पंचायत का मुख्य चौक कुछ अलग ही नजारा बयां कर रहा था। यहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, वार्ड सभासद और अधिशासी अधिकारी शिवानी रावत के साथ सैकड़ों लोग गांधीजी और शास्त्रीजी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए। फूलों से सजी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मानो सभी ने संकल्प लिया हो— “गांधी का सपना, स्वच्छ भारत अपना।”

Nagar Panchayat Naugaon

17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चला स्वच्छता पखवाड़ा

पिछले पखवाड़े से ही नौगांव की गलियों और मोहल्लों में असाधारण हलचल थी। नगर पंचायत ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को एक जनअभियान का रूप दिया। स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे हाथों में झाड़ू थामे, पोस्टर लिए, स्वच्छता के नारे लगाते दिखाई दिए। सातों वार्डों में कूड़ा प्रबंधन और सफाई अभियान चले।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में जब सफाई अभियान शुरू हुआ तो डॉक्टरों से लेकर नर्सों और वार्डबॉय तक सभी ने हाथों में झाड़ू उठाई। यह दृश्य बताता था कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।

बच्चों की रचनात्मक उड़ान

यमुना वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता ने इस अभियान को नया आयाम दिया। बच्चों ने अपनी कल्पना से कैनवास पर वह भारत गढ़ा, जिसकी कल्पना गांधीजी ने की थी- कहीं पर स्वच्छ सड़कें, कहीं पर खुले में कूड़ा न फेंकने की अपील, तो कहीं चमचमाता हरा-भरा मोहल्ला।

इस प्रतियोगिता में केशव ने प्रथम स्थान हासिल किया। आरुषि भाटिया ने द्वितीय तथा पावनी और आयुष भाटिया दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सबका दिल जीता। बच्चों को जब मंच पर सम्मानित किया गया तो उनकी आँखों की चमक साफ दिखा रही थी कि असली बदलाव की नींव आने वाली पीढ़ी ही रखेगी।

Yamuna Valley Public School Naugaon Uttarkashi

यमुना वैली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा रावत ने कहा कि, “स्वच्छता सिर्फ सफाई भर नहीं है, यह अनुशासन और जिम्मेदारी का दूसरा नाम है। जब बच्चे अपने विद्यालय और घर को स्वच्छ रखने की आदत डालेंगे, तभी वे समाज को स्वच्छ बनाएंगे। यह हमारी पीढ़ी का सबसे बड़ा योगदान होगा।”

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि, “स्वच्छता केवल सरकार का अभियान नहीं है, बल्कि यह हम सभी की जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। नगर पंचायत नौगांव की कोशिश है कि हर गली, हर मोहल्ला, हर स्कूल इस मिशन से जुड़े। जब लोग खुद आगे आएंगे, तभी नौगांव वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ बन पाएगा।”

सामूहिकता का संदेश

कार्यक्रम में सभासद कृष्ण चन्द रमोला, ललित परमार, सुनीता असवाल, रोहित रावत, रीना चुनार, लता नौटियाल, सुनील कोहली की उपस्थिति ने यह जताया कि स्वच्छता राजनीति का नहीं बल्कि जन-भागीदारी का विषय है। स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर स्वेता बंधानी और रुद्रा एग्रो अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने भी पूरे उत्साह से सफाई में भाग लिया।

गांधी की राह पर नौगांव

गांधीजी कहते थे— “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है।” नौगांव नगर पंचायत ने इस विचार को आत्मसात करते हुए पूरे पखवाड़े में यह साबित किया कि सफाई केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

गांधी जयंती के इस मौके पर नौगांव से उठी यह स्वच्छता की अलख आसपास के क्षेत्रों तक फैल रही है। यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सौंपा जाने वाला जीवन–संदेश है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *