मोदी की 14 गारंटियों के साथ भाजपा का संकल्प पत्र जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा पार्टी मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकल्प पत्र तैयार करने वाली समिति की संयोजक थी। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे वरिष्ठ नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के ’लोकसभा चुनाव 2024’ का ’संकल्प पत्र’ देशवासियों के समक्ष रखा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत 10वर्ष सभी क्षेत्रों में देश के तेज विकास, हर वर्ग के बहुआयामी उत्कर्ष और भाजपा पर जन-जन के निरंतर बढ़ते विश्वास के रहे हैं। आज संपूर्ण भारत ’मोदी की गारंटी’ पर अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए 2047 तक ’विकसित भारत निर्माण’ के संकल्प की सिद्धि में संलग्न है।

भाजपा के संकल्प पत्र में 14 वादे शामिल हैं। इसमें महिला सशक्तिकरण, युवाओं और गरीबों के उत्थान पर जोर दिया गया है। संकल्प पत्र में ज्ञान को लक्ष्य किया गया है – गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी आदि शामिल हैं।

ये हैं मोदी की 14 गारंटी…

1. एक राष्ट्र, एक चुनाव और सामान्य मतदाता सूची लाएंगे।
2. गरीबों के लिए मुफ्त राशन, पानी और गैस कनेक्शन।
3. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।
4. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शून्य बिजली बिल।
5. तीन करोड़ लखपति दीदियां।
6. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस पर विशेष ध्यान।
7. महिलाओं के लिए शौचालयों की संख्या में वृद्धि और महिला शक्ति वंदन अधिनियम का कार्यान्वयन।
8. वंदे भारत रेल नेटवर्क का विस्तार, वेटिंग लिस्ट खत्म होगी।
9. अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें आएंगी।
10. नए हवाई अड्डे, राजमार्ग, मेट्रो और जल मेट्रो का निर्माण होगा।
11. ई-श्रम पोर्टल पर गिग श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों, टैक्सी चालकों, घरेलू सहायकों को शामिल किया जाना है।
12. राजमार्गों पर ट्रक चालकों के लिए आधुनिक सुविधाएं।
13. दुनिया भर में मनाया जाएगा रामायण उत्सव।
14. अयोध्या में पर्यटन एवं उससे जुड़ी सुविधाओं का विस्तार।

मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी। संकल्प पत्र जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की भी बात कही, पहले ये सीमा 10 लाख थी।

बुजुर्ग और ट्रांसजेंडर्स आयुष्मान योजना में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा है। भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। भाजपा ने ट्रांसजेंडर साथियों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।

जो कहा वो किया : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले पांच वर्षों में ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ के संकल्प को पूरा करने पर सफलतापूर्वक काम किया है। अब हम भारत के 140 करोड़ नागरिकों के सामने अपना नया संकल्प पत्र प्रस्तुत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो हम करते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमने अनुच्छेद 370 समाप्त करने का वादा किया, महिलाओं को संसद में आरक्षण का वादा किया, उसे पूरा किया। राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, आज नौ एकड़ में भव्य राम मंदिर स्थापित हो चुका है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि समिति के पास करीब पंद्रह लाख सुझाव आये, समिति ने इसकी स्क्रीनिंग की और उनके सारांश तैयार किये। उनमें से मुख्य मुद्दे ढूंढे गये और उस पर चर्चा हुई कि इन मुद्दों पर हम क्या कर सकते हैं। इस बात पर भी विचार हुआ कि हम जो संकल्प लेंगे उनके वित्तीय संभावनाएं क्या होंगी ?

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *