अलर्ट : इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश की चेतावनी

0
263
Heavy Rain in uttarakhand

राज्य में भारी बारिश के कारण मौसम विज्ञान विभाग ने 10 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में इसको देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. लगातार बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 की उपधारा-2 (v) में प्रदत्त शक्तियों के क्रम मे मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश पारित किये जाते हैं कि जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भारी वर्षा की चेतावनी या लगातार हो रही वर्षा के कारण दिनांक 8 जुलाई को अवकाश घोषित किया जाता है. यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्षा के कारण किसी प्रकार की जनहानि न होने पाये.

उक्त आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अध्याय-10 की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग किया जायेगा. समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बनें रहेंगे. अतः आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here