1200 किमी से अधिक का सफर तय कर चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजेगा दल

मुख्यमंत्री ने because 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • हिमांतर ब्यूरो, देहरादून

ज्योतिष

सोमवार को सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास से चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. because उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (Uttarakhand Tourism Development Board) (यूटीडीबी) ने ‘ट्रैक द हिमालय’ (Track the Himalayas) के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है. इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा. दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जाएगा. दल पुराने चार धाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम करेगा.

ज्योतिष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेकर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमारे पास उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने के लिए एक युवा बल है. because यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, because स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा.इस अवसर पर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर सचिव युगल किशोर पंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद मौजूद थे .

ज्योतिष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *