जौनसार का गौरव: नरदेव वर्मा बने UPSC में निदेशक

संघ लोक सेवा आयोग में सेवा देने वाले पहले जौनसारी व्यक्तित्व

  • नीरज उत्तराखंडी, चकराता

जौनसार बावर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है- कनबुआ गांव के नरदेव वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया है. वे इस प्रतिष्ठित संस्था में सेवा देने वाले पहले जौनसारी व्यक्तित्व बन गए हैं.

इससे पूर्व वे आयोग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत थे और अब पदोन्नति पाकर निदेशक बने हैं. वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई, इंटर की पढ़ाई जौनसार बावर इंटर कॉलेज साहिया से पूरी की और आगे की पढ़ाई डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से की. निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

उनकी सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे जौनसार बावर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. समाज के लोग इसे अपनी सामूहिक अस्मिता और संघर्षशीलता का प्रतीक मान रहे हैं.

संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में गिना जाता है. निदेशक जैसे उच्च पद तक पहुँचना उनकी ईमानदारी, कार्यकुशलता और समर्पण का प्रमाण है. वर्मा की यह यात्रा युवाओं को प्रेरित करती है कि कठिन परिश्रम और लक्ष्यनिष्ठा से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.

क्षेत्र में उनके निदेशक बनने की खबर से खुशी की लहर है और लोग इसे जौनसार बावर समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *