उत्तराखंड मौसम अपडेट: अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट, इन जिलों होगी बारिश!
देहरादून: मॉनसून के पहुंचने के बाद से ही लगातार बादल बरस रहे हैं। देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी असमानी आफत बरस रही है। लगातार बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते कई मार्ग भी बंद हो गए हैं। लगातार खतरा बना हुआ है। नदी-नाले उफार पर हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन जुलाई तक प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और हवा के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार पड़ सकती है।
उत्तराखंड मौसम अपडेट: अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट, इन जिलों होगी बारिश!