- हिमांतर ब्यूरो, खटीमा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के युवा राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. खटीमा कैम्प कार्यालय में आयोजित मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब युवा ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरे हों, तो विकास की राह अपने आप खुल जाती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है और 15 अत्याधुनिक इन्क्यूबेटर स्थापित किए गए हैं. खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, आईटी, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कल्याण जैसे क्षेत्रों में उत्तराखंड के युवा नई दिशा दे रहे हैं.

उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करते हुए समाज और राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें. मुख्यमंत्री ने कहा- “हमारी सरकार चाहती है कि युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें. हमें अपने युवाओं की प्रतिभा और इच्छाशक्ति पर पूरा भरोसा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज युवा देश है और यदि युवा सही दिशा में कार्य करें तो देश पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन होगा. उन्होंने कहा कि यह युवा संवाद भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूत करेगा.

कार्यक्रम में निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी, हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह, रोहित जोशी आदि युवाओं ने अपने विचार रखे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, एसएसपी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व युवा उपस्थित रहे.

