विश्व पृथ्वी दिवस पर आगाज ने रोपे मेडिसिनल प्लांट

0
136
world earth day

विश्व पृथ्वी दिवस पर – आगाज फेडरेशन  और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के छात्रों ने बायोटूरिज्म पार्क पीपलकोटी में विभिन्न फल प्रजाति और मेडिसिनल प्लांट का रोपण किया!

पीपलकोटी में आगाज संस्था द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक प्रकार के फल , जड़ी बूटी  और आजीविका वर्धन में सहायता करने वाले पेड़ पौधों का एक जेनेटिक बैंक बनाया जा रहा है !वर्तमान तक इस कैम्पस में 288 प्रकार के विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष, घास प्रजातियाँ , झाड़ियाँ, रिंगाल, बांस, सजावटी पेड़ पौधों के अलावा आगर वुड, गुग्गल, मोंक फ्रूट , किवी , कई प्रकार के नट आदि के पेड़ पौधों को संरक्षित किया गया है!

22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के अवसर टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के- सेंटर फॉर लाइवलीहुड एंड इंटरप्रेनयूरशिप चार विद्यार्थियों – जिनमे से एक विद्यार्थी – म्यांमार (बर्मा) – सु प्याई, उड़ीसा से रोहन , बंगलुरु से कार्तिक,  जमशेदपुर से श्रुति जो पीपलकोटी और और आस पास के 10-12 गांवों का अध्ययन कर रहे हैं ने – आगाज के साथियों – जयदीप, आयुष , भुवाना देवी, रेवती देवी और अंजलि के साथ मिलकर पृथ्वी दिवस पर पौधों का रोपण किया. अब अगले 3-4 वर्षों तक आगाज की टीम रोपे गए  पौधों की देख रेख करेगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here