पांच जिलों के लिए मौसम का अर्लट

0
0

देहरादून: पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सिलसिला थमने के साथ ही गर्मी और उमस लोगों के पसीने छुड़ानने लगी है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इससे बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है। बारिश न होने से मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को खूब सता रही है। बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here