Tag: Yamuna Valley Public School Naugaon Uttarkashi

स्वच्छता ही सेवा: नौगांव की गली–गली से उठी सफाई की अलख

स्वच्छता ही सेवा: नौगांव की गली–गली से उठी सफाई की अलख

उत्तरकाशी
  हिमांतर ब्यूरो, नौगांव उत्तरकाशी 2 अक्तूबर, गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का दिन… सुबह की हल्की धूप में नौगांव नगर पंचायत का मुख्य चौक कुछ अलग ही नजारा बयां कर रहा था। यहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार, वार्ड सभासद और अधिशासी अधिकारी शिवानी रावत के साथ सैकड़ों लोग गांधीजी और शास्त्रीजी की प्रतिमा के सामने एकत्र हुए। फूलों से सजी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मानो सभी ने संकल्प लिया हो— “गांधी का सपना, स्वच्छ भारत अपना।” 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चला स्वच्छता पखवाड़ा पिछले पखवाड़े से ही नौगांव की गलियों और मोहल्लों में असाधारण हलचल थी। नगर पंचायत ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को एक जनअभियान का रूप दिया। स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे हाथों में झाड़ू थामे, पोस्टर लिए, स्वच्छता के नारे लगाते दिखाई दिए। सातों वार्डों में कूड़ा प्रबंधन और सफाई अभियान चले।...