Tag: राष्ट्रीय संगोष्ठी

राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने जताई चिंता, मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन ने पेश किया भविष्य का विज़न

राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने जताई चिंता, मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन ने पेश किया भविष्य का विज़न

देहरादून
हिमालय बचाओ: जलवायु परिवर्तन की चुनौती के समक्ष सतत विकास का संकल्प हिमांतर ब्यूरो, देहरादून हिमालय की चोटियां केवल बर्फ और पत्थर नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और पारिस्थितिक आत्मा की प्रतीक हैं. लेकिन आज यही हिमालय जलवायु परिवर्तन की मार से कराह रहा है. इसी गंभीर मुद्दे पर मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन द्वारा गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई, “हिमालय बचाओ – जलवायु परिवर्तन की चुनौती के समक्ष सतत विकास”. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ज्ञान, स्थिरता और पर्यावरण चेतना का प्रतीक था. इस अवसर पर दुर्गा सिंह भंडारी और पेरिधि भंडारी ने मुख्य अतिथि डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मानित का स्वागत किया. मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन आज एक वैश्विक संकट बन चुक...