Tag: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट

आराकोट बंगाण: भालू के हमले में नेपाली मूल का चौकीदार गंभीर रूप से घायल

आराकोट बंगाण: भालू के हमले में नेपाली मूल का चौकीदार गंभीर रूप से घायल

उत्तरकाशी
  हिमांतर ब्यूरो, मोरी (उत्तरकाशी) मोरी तहसील अंतर्गत आराकोट बंगाण क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौंडा के दुनपुर नामे तोक में शुक्रवार दोपहर एक नेपाली मूल के चौकीदार पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को उपचार के लिए रोहडू रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान विनोद सिंह राणा के सेब के बगीचे में कार्यरत चौकीदार थपलिया (60 वर्ष), पुत्र धनलाल, पर लगभग दोपहर 3 बजे भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में थपलिया गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम प्रधान विनोद सिंह राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट लाया गया. हालांकि, केंद्र में न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही फार्मासिस्ट, जिसके चलते प्राथमिक उपचार संभव नहीं हो पाया और घायल को तुरंत रोहडू अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है....