Tag: नीरज कुमार भट्ट

सीबीसी नैनीताल के बनाये पोषण गीत को देश को समर्पित करेंगे कोश्यारी

सीबीसी नैनीताल के बनाये पोषण गीत को देश को समर्पित करेंगे कोश्यारी

उधमसिंह नगर
  हिमांतर ब्यूरो, खटीमा पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी गुरुवार से खटीमा में पोषण माह अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे. केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा आयोजित इस दो-दिवसीय कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान शामिल हैं. कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शर्मिष्ठा बिष्ट ने बताया कि सीबीसी नैनीताल ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक पोषण गीत बनाया है, जिसे भगत सिंह कोश्यारी थारू विकास भवन खटीमा से देश को समर्पित करेंगे. यह गीत पोषण के महत्व को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है. चेतना रथ को दिखाई झंडी नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी और एसडीएम तुषार सैनी ने संयुक्त रूप से पोषण चेतना रथ को रवाना किया. यह रथ खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करेगा. प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम संयोज...