सात साल बाद साकार हुआ सपना- टिकोची इंटर कॉलेज को मिला नया भवन
हिमांतर ब्यूरो, आराकोट-बंगाण
सुदूरवर्ती टिकोची गांव के विद्यार्थियों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया. सात वर्ष पूर्व 2019 की विनाशकारी आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची आखिरकार अपने नए भवन में स्थानांतरित हो गया. वर्षों से टीन शेड में चल रहे इस विद्यालय को अब एक सुसज्जित भवन का उपहार मिला है.
नव निर्मित भवन का लोकार्पण विधायक दुर्गेश लाल ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. टिकोची जैसे दुर्गम इलाकों में विद्यार्थियों को प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.”
वर्ष 2022 में भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा ढाई करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. अब पूर्ण हुए इस भवन में 12 कमरे, एक विशाल ...
