Tag: आमारे जौनसारी गीत

नंदलाल भारती की संग्रह पुस्तक ‘आमारे जौनसारी गीत’ का दून पुस्तकालय में लोकार्पण

नंदलाल भारती की संग्रह पुस्तक ‘आमारे जौनसारी गीत’ का दून पुस्तकालय में लोकार्पण

देहरादून
हिमांतर ब्यूरो, देहरादून दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के तत्वाधान में आज इसके सभागार में जौनसार जनजाति क्षेत्र के ख्यातिलब्ध लोक कलाकार डॉ० नंदलाल भारती द्वारा लिखित लोक गीतों की संग्रह पुस्तक आमारे जौनसारी गीत का जन लोकार्पण किया गया. इसके बाद पुस्तक पर बातचीत का सत्र भी हुआ. इसमें लोगों की अनेकजौनसारी शब्दों पर बने संशय को लेखक डॉ. नंदलाल भारती ने स्पष्ट किया. मुख्यातिथि पूर्व कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्याल प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यह पुस्तक खिले हुए गीतों का एक सुन्दर गुलदस्ता है.  गीतों को पढ़कर मालूम होता है कि नंदलाल भारती ने जौनसारी शब्दों और लोक जीवन की प्रक्रिया को सहजता से गीतों में ढाला है.  नंदलाल भारती ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जनजातीय समुदाय की  सांस्कृतिक धरोहरों का सफल प्रदर्शन  किया है. उनके गीतों में एक तरफ लोक की अनुभूति होती है और दूसरी तरफ स...