‘अश्वघोष स्मरण काव्यांजलि’ में कवियों, साहित्यकारों का लगा जमावड़ा
हिमांतर ब्यूरो, देहरादून
हिन्दी के मूर्धन्य कवि स्व0 अश्वघोष की प्रथम पुण्य तिथि दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को ओएनजीसी ऑफिसर्स क्लब, देहरादून में उनके परिवार द्वारा आयोजित ‘अश्वघोष स्मरण काव्यांजलि’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं ग़ज़लकार श्री विज्ञान व्रत ने की तथा कार्यक्रम का संयोजन सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र द्वारा किया गया. देश के विभिन्न प्रान्तों एवं नगरों से पधारे साहित्यकारों द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया.
दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तथा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर डॉ. अश्वघोष के पुराने चल-चित्रों एवं पूर्व रिकाॅर्डिड वीड़ियोज़ को स्क्रीन पर प्रदर्शित कर उनकी स्मृतियों का ताज़ा किया गया तथा डॉ. पीयूष निगम व श्री अरूण भट्ट द्वारा डॉ. अश्वघोष की ग़ज़लों व गीतों का गाय...
