Tag: अक्षय तृतीय

कल अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

कल अक्षय तृतीय के शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

उत्तरकाशी
माँ गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना हिमांतर ब्यूरो, उत्तरकाशी मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच डोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की धुन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ "हर-हर गंगे, जय माँ गंगे" के जयकारों के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है, मां गंगा का रात्रि विश्राम आज भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा, कल प्रातः मां गंगा जी की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। कल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर गगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल जायेंगे। मां गंगा जी की उत्सव डोली आज पूर्वाह्न 11.57 बजे अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। डोली आज रात्रि विश्राम हेतु भैरव मंदिर (भैरवघाटी) में रुकेगी...