दून का बड़ा बिजनेसमैन गिरफ्तार, CBI स्पेशल कोर्ट में पेशी
देहरादून : CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बिजनेसमैन सुधीर विंडलास को CBI ने उनके तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है। विंडलास पर राजपुर में बेशकीमती जमीनों को धोखे से बेचने का आरोप है। इस मामले में सरकार की संस्तुति पर CBI ने बिजनेसमैन विंडलास समेत 20 लोगों के खिलाफ चार मुकदमा दर्ज किया था।
सभी को CBI स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जनवरी 2022 में देहरादून के एक बिजनेसमैन ने राजपुर थाने में सुधीर विंडलास और उनके परिजनों व कर्मचारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए थे। आरोप था कि विंडलास ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेचा है। इसमें कई मृत लोगों को भी जिंदा दर्शाया गया था। जिनके स्थान पर अपने कर्मचारियों व साथियों को खड़ा किया गया था। इसके बाद एक मुकदमा पूर्व सैन्य अधिकारी ने दर्ज कराया।
विंडलास पर इनकी जमीन हथियाने का भी आरोप है, बिजनेसमैन व...