उत्तराखंड : मां के सामने ही 4 साल के मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत में लोग
उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में चार साल के मासूम को तेंदुए ने उसी की मां के सामने मार डाला। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद से मासूम के माता-पिता और दो बड़ी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उत्तराखंड में जंगली जानवरों हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहाड़ी जिलों के साथ ही अब राजधानी देहरादून में भी गुलदार और तेंदुए के हमले होने लगे हैं। राजधानी देहरादून में पिछले एक माह में दो हमले हो चुके हैं। इस बीच एक और खबर ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आया है।
नानकमत्ता में चारा काट रही मां के सामने ही तेंदुए ने चार साल के मासूम पर हमला कर दिया। मां और साथी महिलाओं के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। लेकिन मासूम के गले में दांत लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग व पुलिस कर्मी पहुंचे और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ...