सभी विकासखंडों में होगा गौशालाओं का निर्माण, आयोग अध्यक्ष ने किया जिलों का भ्रमण
उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग और जनपद चमोली में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों के समस्त अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें दोनों जनपदों के पशुपालन विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत के अधिकारियों से वार्ता कर गौशालाओं की भूमि चयन और उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों के अंदर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिनके जरिए बच्चों में गोवंश की उपयोगिता के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि गौ सेवा आयोग और उत्तराखंड सरकार गोवंश की सुरक्षा और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दिशा में तेजी से धरातल पर काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशालाओं का निर्माण पूर्ण हो जाने पर सड़कों से निराश्रित गोवंश हटा लिए जाएंगे। बैठक में गौ सेवा आयोग के ...